
इन्द्री|| मुखाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिमसें स्कूल के बच्चों को मदर्स डे के बारी में जानकारी दी गई। स्कूल प्रिंसिपल अन्नू कांबोज ने बताया कि मदर्स डे की शुरुआत का श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को दिया जाता है। ऐना की मां एक स्कूल में बतौर टीचर्स पढ़ाने जाती थी। एक दिन बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बच्चों से कहा कि एक दिन मां को भी समर्पित किया जाएगा। अपनी मां का देहांत के बाद ऐना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान शुरू किया जिसमें उसने मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी की बात कही। उसके इस बात के पीछे का मकसद था जब तक माएं जिंदा रहें तब तक बच्चे उनका सम्मान करें। ऐसे में सबसे पहली बार मदर्स डे 8 मई 1914 को मनाया गया। तभी से मई के माह में मदर्स डे बनाया जाता है ताकि हम एक दिन अपनी मां को भी समर्पित करें। इस अवसर पर सुखदेव शर्मा, रामरत्न, रविंद्र शर्मा, संदीप, विनिता, स्वीटी, नेहा शर्मा, सीमा, मिनाक्षी, मीरा, आरती, आशा, अमिका, रोमा, अन्नू मौजूद रहे।
