दीप पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टाटका में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

0
11

बाबैन(रवि कुमार): दीप पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टाटका में मातृदिवस धूमधाम से मनाया गया। मातृ दिवस के मौके पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली माताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों को मातृ शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक बैशाखी राम ने विद्यार्थी व उनकी माताओं द्वारा दी गई अनूठी प्रस्तुतियों की भरपूर प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि पुत्र भले ही कुपुत्र हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती। मां का स्थान दुनिया में सबसे ऊंचा है। इसलिए सभी को अपनी माता का सम्मान करना चाहिए और उन्हें किसी प्रकार का कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए। इस मौके डायरेक्टर कमलजीत सैनी, उप प्रबंधक कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्या सविता सैनी व सभी अध्यापकगण मौजूद रहे ।