रानी लक्ष्मी बाई सिनियर सैकेंडरी स्कूल में मनाया मातृ दिवस

0
40

बाबैन (रवि कुमार) : रानी लक्ष्मी बाई सिनियर सैकेंडरी स्कूल मंगौली जटान के द्वारा मातृ दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने कार्ड मेकिंग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अशुल,आयशा, हरिंद्र, रूपाली, स्नेहा ने प्रथम स्थान और दिवेश, पुलकित, जसलीन ने दूसरा स्थान व सारीया, सक्षम, मयंक ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक कृपाल ङ्क्षसह ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि औरत का मां बनना उसके लिए बड़े गौरव की बात होती है, लेकिन उससे भी बड़े गौरव की बात उस बच्चे के लिए होती है जिसकी वह मां होती है । मानव के लिए मां सबसे अहम और भावपूर्ण रिश्ता है। मां की महता बताते हुए उन्होंने कहा कि मां एक रक्षा कवच है जो हर प्रकार के दुख -संकट से हमारी रक्षा करती हैं मां का रिश्ता हर रिश्ते से 9 महीने बड़ा होता है क्योंकि मां बच्चे को नौ महीने कोख में रखती है। खुद गीले में सोती है और बच्चे को सूखे में सुलाती है। बच्चा हंसता है तो मां हंसती है और बच्चा रोता है तो मां रोती  है।मातृत्व दिवस के इस अवसर पर स्कूल में माताओं से कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गई उनसे कई गेम्स भी करवाई गई । प्रबंधक दुनी चंद ने सभी बच्चों को अपनी माताओं को सुंदर- सुंदर उपहार देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी मां का कहना मानना और उनके द्वारा दिखाए गए अच्छे रास्ते पर चलना यही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।  कार्यक्रम में आई महिलाओं की प्रस्तुतियों को देखकर उन्होंने सभी की सराहना की और उनसे वादा किया  कि वह समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।