ओम प्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस

0
11

लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के ओमप्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर व अन्य अतिथियों के रूप में आसपास के चालीस गांवों से सरपंचों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य  सुमित गर्ग व प्राचार्या भावना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
स्कूल प्राचार्या भावना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों ने हम सबके जीवन में मां के महत्व को दर्शाने के लिए माताओं को समर्पित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। वहीं कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित व प्रधानाचार्या भावना गुप्ता ने अतिथि महोदया हरदीप कौर जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इसके उपरांत अतिथि महोदया हरदीप कौर, सुमित गर्ग व प्राचार्या भावना गुप्ता ने सभी सरपंचों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल के कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के उपलक्ष में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल और ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आस-पास के गांव के सरपंचों व अभिभावकों साहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।