आइंस्टाइन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर्स-डे

0
37

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): आइंस्टाइन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते व अटूट प्रेम के प्रतीक मदर्स-डे को लाडवा रोड़ स्थित एक निजी होटल में मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों की माताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने माताओं के लिए हिंदी व इंग्लिश सोंग्स, मॉइम व डांस प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मां और बच्चों के लिए फन- गेम्स, रैंप वॉक, स्टैंड अप कॉमेडी, मिमिक्री, सिंगिंग, डॉसिंग आदि का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में दीपाली सिंघल, लीना सिंघल व संध्या वर्मा मौजूद थी। रैंप वॉक के सभी चरणों को पार करते हुए रैंप वॉक कंटेस्टेंट न. 3 ने मिसेस प्रणय, कंटेस्टेंट नंबर 8 ने फर्स्ट रनर-अप व कंटेस्टेंट नंबर 17 ने सेकंड रनर-अप का खिताब जीता। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की डायरेक्टर दीपाली सिंघल ने सभी माताओं व बच्चों को मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक बच्चे के जीवन को संवारने में मां के योगदान व उसकी भूमिका के बारे में बताया व समझाया कि किस प्रकार एक मां हर संभव प्रयास कर अपने बच्चे का जीवन संवारने की कोशिश करती है। उन्होंने बताया कि एक मां के योगदान व उसकी तपस्या को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।