विधायक रामकुमार कश्यप ने जयंती स्थल का किया दौरा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0
4

इन्द्री
महर्षि कश्यप जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप ने सोमवार अधिकारियों टीम के साथ संयुक्त रूप से अनाज मंडी में आयोजित होने वाली महर्षि कश्यप जंयती समारोह स्थल का दौरा किया और सभी आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने उपमंडल स्तर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य को समय रहते पूरा करे, कहीं पर भी लापरवाही ना बरते।
उन्होंने बताया कि महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह 24 मई 2023 को इन्द्री नई अनाज मंडी में बडे ही हर्षोंल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि के अलावा समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, करनाल के सांसद  संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अन्य जन प्रतिनिधि विशिष्ठï अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम में कश्यप समाज के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक  संगठनों के प्रतिनिधि, संत समाज प्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में श्रद्घालु भाग लेगें। विधायक रामकुमार कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समारोह स्थल अनाज मंडी परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करवाए तथा अस्थाई तौर पर सुलभ शौचालय भी बनवाएं। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर भव्य ढंगविधा से साज-सजा हो। सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल एवं मिलजुल कर कार्य करेगे। इस मौके पर एसडीएम राजेश पुनिया के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।