विधायक रामकुमार कश्यप ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0
9

इन्द्री|| विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हमें आपसी मनमुटाव एवं राजनीति से हटकर लोगों की भलाई व जनहित में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। विकास कार्य जितने अधिक होंगे, उतना ही लाभ आमजन को मिलेगा। उनका उद्देश्य भी यही है और रहेगा कि अधिक से अधिक विकास कार्य उनके क्षेत्र में हो और आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके और उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में हलके की जनता उन्हें सहयोग दें। ये शब्द विधायक कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में अपनी शिकायतें एवं समस्याएं लेकर आए लोगों से कहें। उन्होंने लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से सुना और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतें एवं समस्याएं अब उनकी स्वयं की समस्याएं है। उन्होंने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें ताकि जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि विधायक ने लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए कि वे जनता के साथ शालीनता का बर्ताव कर उनकी समस्या का समाधान करने का कार्य करें। उनके समक्ष काफी संख्या में क्षेत्र की जनता, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं जिनमें से अधिकांश लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो जाता है, शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। रामकुमार कश्यप ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने वाला यशस्वी एवं अनुभवी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में प्रदेश की जनता को मिला है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का समान रूप से विकास हो और किसी भी क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव न हो ऐसी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इन जनकल्याणकारी योजनाओं के लागू होने से हरियाणा प्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों मेें शुमार है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वरोजगार योजना, किसान पेंशन योजना, बालिका समृद्धि योजना, भावांतर भरपाई योजना, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना और दीन दयाल जन आवास योजना, हरियाणा मनोहर ज्योति योजना सोलर लाईट सिस्टम, हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना ऑन लाईन रजिस्टे्रशन आदि सैंकडों योजनाएं चलाई है जिनका सीधा-सीधा लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के काफी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं भी उपस्थित रही।