
इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने वधानसभा क्षेत्र के गांव मटक माजरी से ब्याना 6.300 किलोमीटर व खुखनी से कलरी 2.200 किलोमीटर तक बनने वाली सडक़ का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस सडक़ की मरम्मत होने से लोगों को बेहतरीन यातायात सुविधा मिलेगी, इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र की अन्य सभी सडक़ों का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दूसरी नई और सडक़ बनाई जाएगी और जिन सडक़ों की दशा खराब है उनकी शीघ्र ही मरम्मत करवाई जाएगी। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि यातायात एवं लोगों के आवागमन को सुगम बनाने में सडक़ों का नवनिर्माण तथा सडक़ों की मुरम्मत होना बहुत ही आवश्यक है और उनका यही प्रयास है कि जल्द से जल्द क्षेत्र की अधिक से अधिक सडक़ों का सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सडक तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इन सडक़ों के बनने से आसपास लगते गांवों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजण व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल आए दिन नई-नई घोषणाएं करके विकास कार्यों की गति को तेज कर रहे हैं। उन्होंने इन सडक़ों की मरम्मत होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की सडक़ों की ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष तौर पर ध्यान है, क्योंकि सडक़ों के विकास से उसके आसपास का क्षेत्र स्वत:ही विकसित हो जाता है। विधानसभा क्षेत्र इन्द्री में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाने पर विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, कृषि को बढ़ावा देने, अनेकों विकासात्मक योजनाएं लागू कर उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने प्रदेश को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है।
