मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
11

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंधेड़ी में दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य आरके भाटिया ने बताया कि जोया खातून ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय तथा गगनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य आर.के.भाटिया ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी। आरके भाटिया ने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत के कारण स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। इस अवसर पर प्राध्यापक लक्ष्मी प्रसाद, मोनिका अग्रवाल, किरण, सुखविंद्र सिंह, मुकेश, बंसीलाल, मनीष, भावना, मनीषा, गुरमेल आदि मौजूद थे।