
बाबैन(रवि कुमार): शनिवार को शाहबाद रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा चलाई जा रही चारों रसोइयों में जो खाना बनकर जाता है उसका भ्रमण किया। रोटरी क्लब के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि यह समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि रोटेरियन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा ऐसे नेक कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो लगभग पिछले एक साल से इस प्रकार की रसोईयां चलाई जा रही है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने रोटरी क्लब शाहबाद के सभी सदस्यों का गांव डीग में बनी रसोई में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया व जिस प्रकार से खाना बनाया जाता है उसका भ्रमण करने को लेकर आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने शनिवार को गांव डीग में बनी रसोई में आकर रसोई में रखी मशीनों में किस प्रकार सब्जी, रोटी आदि बनाई जाती है उसको जाना व जानकारी ली। मौके पर क्लब सचिव राजेश जैन, राजकुमार गर्ग, सुरेश गोगिया, विक्रम गुप्ता, एससी सिंगला, आरडी गुप्ता, सीपी गुप्ता, आशुतोष गर्ग, पीपी ढिल्लो, दीपक, विरेन्द्र, रमाकांत आदि मौजूद थे।
