14 को बाबैन में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लगवाया जाएगा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प

0
43
????????????????????????????????????

मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में लोगों को नि:शुल्क दवाईयां वितरीत की जाएगी
बाबैन(रवि कुमार): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि 14 मई को बाबैन रसोई को शुरू किये पूरा एक साल हो जाएगा। सात में एक दिन भी ऐसा नहीं गया जिस दिन लोगों को मात्र पांच रूपए में भोजन न दिया गया हो, प्रतिदिन बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोगों को मात्र पांच रूपए में भरपेट भोजन दिया जाता है। समाजसेवी संदीप गर्ग शुक्रवार को गांव बीड़ बड़तौली में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14 मई दिन रविवार को बाबैन रसोई का एक वर्ष पूरा होने पर उनके द्वारा स्वस्थ बनेगा हल्का लाडवा अभियान के तहत बाबैन की अग्रवाल धर्मशाला में मेगा हेल्थ कैम्प एवं आँखों का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से मोबाइल मेडिकल वैन चलाई गई है। जो हल्के के गांवो में जाकर मात्र 50 रूपए में ब्लड के टेस्ट कर रही है और हल्के के गांवो में सप्ताह में दो दिन नि:शुल्क चेकअप कैम्प भी लगवाएं जा रहे है, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि इस मेगा चेकअप कैम्प में आदेश अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। वहीं आंखों की जांच का भी कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें जिन लोगों की आंखों का ऑपरेशन यदि डॉक्टर द्वारा कहा गया तो वह उनकी ओर से करवाया जाएगा। वहीं लोगों को नि:शुल्क दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। मौके पर सुलतान सैनी, सतनाम सैनी, राजबीर सैनी, मनीष सैनी, मदन लाल सैनी, धर्मबीर, अनिल कुमार, रोहित कुमार, रविन्द्र सिंह, सुमित, अनुज, पंकज, हितेश, शेर सिंह, जगपाल सिंह, मोहित, निशु, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।