बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस को लेकर बैठक आयोजित

0
29

शाहाबाद मारकंडा, 23 जून (सुरजीत विनायक): एचएसजीएमसी की एक बैठक गुरुद्वारा श्री मस्तगढ़ साहिब में गुरुवार देर सायं हुई। जिसमें बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस को लेकर होने वाले गुरमत समागम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सैक्टरी गुरविंद्र सिंह धमीजा व सिक्ख नेता कंवलजीत सिंह अजरानां ने मुख्य रूप से शिरकत की। शहीदी दिवस को लेकर होने वाले आयोजनों की जानकारी लेते हुए गुरविंद्र सिंह धमीजा ने बताया कि किलां सिक्खां की संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ रखा गया है। जिसका भोग 25 जून को डाला जाएगा। सिक्ख नेता कंवलजीत सिंह अजरानां ने बताया कि 25 जून रात्रि को दीवान सजाए जाएगें और गुरुबाणी व कीर्तन किया जाएगा। कंवलजीत ने कहा कि सिक्ख गुरुओं द्वारा धर्म  की रक्षा के लिए अनेकों कुर्बानियां दी गई। इसीलिए हमें गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इससे पहले गुरुद्वारा श्री मस्तगढ़ साहिब पहुंचनें पर लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगदेव सिंह गाबा, सुखवंत सिंह बग्गी, जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, सुखबीर सिंह, सुखदेव सिंह, करतार सिंह, हरजीत सिंह ने गुरविंद्र सिंह धमीजा व कंवलजीत सिंह अजरानां का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मैनेजर नरेंद्र सिंह, तजिंद्र सिंह, मनजीत सिंह, हरदयाल सिंह, इंद्रजीत सिंह सग्गू, नवनीत गाबा, भगवंत सिंह सहित सिक्ख संगत मौजूद थी।