
इन्द्री(विजय काम्बोज )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में प्रधानाचार्य वंदना चावला की अध्यक्षता में एक मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस शिविर में करनाल से विशेष रूप से योग शिक्षिका रेनू जुनेजा व सरिता ने शिरकत कर बच्चों को योग प्राणायाम की बारीकियों की जानकारी दी। बच्चों को आन उपान क्रिया व मंगल स्तुति सहित कई अन्य विधियों के बारे में जानकारी दी जिनका नियमित अभ्यास कर बच्चें अपनी यादाश्त व श्वासों पर नियंत्रण पा सकते है। इस शिविर के आयोजन में एबीआरसी शैलजा गुप्ता, हिन्दी अध्यापक सुरेन्द्र कुमार, रोशन लाल शास्त्री, तरूण, अनिल, संजीव, अमित व सुनीता ने विशेष सहयोग दिया।
किसान बागवानी के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अपनी आमदनी को बढा सकते है:-डॉ. मदन लाल
