
गांव डाडलू की बेटियों ने भी भरी नशे के खिलाफ हुंकार
शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): मारकंडा स्पोटर्स क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस समय पिछड़ी कालोनियों के नाबालिग भी नशे की गिरफ्त में है और नशे की धुत में यही लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। इसलिए इन नाबालिगों के पुर्नविस्थान के लिए जरूरी है कि सामाजिक संस्थाएं, पुलिस और मीडिया मिल कर काम करे और इस संयुक्त वर्किंग के साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। प्रो. राजबीर सिंह गांव डाडलू में मारकण्डेय स्पोटर्स क्लब की ओर से मेधावी बेटियों, खिलाडिय़ों व बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित कार्र्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रो. राजबीर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को नशे की आदतोंं से दूर रखने के लिए जरूरी है कि बच्चों को पर्याप्त समय, मागदर्शन व संस्कार दिए जाए और बच्चों को खाली समय में खेल के मैदानों में भेजा जाए। गांव डाडलू में बेटियोंं ने सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह के साथ नशे के खिलाफ हुंकार भरी है और इस मिशन में मारकण्डेय स्पोटर्स क्लब का साथ देने की घोषणा की है। प्रो. राजबीर सिंह ने बेटियों रेणु बाला, मन्नु, दीक्षा, नीरू देवी व प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले कुलनीर और बुजुर्गों को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सभी ने नशे के खिलाफ संघर्र्ष करने का संकल्प भी लिया। गांववासियों की ओर प्रो. राजबीर का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर बीरबल, दर्शन सिंह, बलदेव राज, सुरजीत सिंह, दलीप कुमार, सुभाष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
