
महापौर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड-14 के गौशाला रोड के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ, बरसाती पानी निकासी की लाईन भी डलेगी, निगम इंजीनियरों को दिए निर्देश- क्वालिटी युक्त हों कार्य, सैम्पल भी भरे जाएं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में करनाल का हो रहा चहुँमुखी विकास-मेयर रेणु बाला गुप्ता।
करनाल|| शहर के लोगों को पक्की गलियां, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और बरसाती पानी की निकासी जैसी सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता को नगर निगम बरकरार रखे हुए है। इसी कड़ी मेें महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर-14 के गौशाला रोड के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला की उपस्थिति में विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वार्ड-16 की पार्षद रजनी परोचा, वार्ड-15 के पार्षद युद्धवीर सैनी, मनोनीत पार्षद विकास तंवर के अतिरिक्त निगम के इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी तथा जेई रवि कुमार मौजूद रहे।
महापौर ने बताया कि उपरोक्त कार्य में वार्ड नम्बर-14 के गौशाला रोड पर बांसो गेट से खाटू श्याम मंदिर तक करीब 1030 फुट तथा बगवाडिय़ा गैस एजेंसी से कर्ण पब्लिक स्कूल तक करीब 350 फुट के हिस्से को सीमेंट कंक्रीट से सुदृढ़ीकरण करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी हेतू ड्रेन का निर्माण भी किया जाएगा। इन कार्यों पर अनुमानित 74 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी।
मेयर ने बताया कि उपरोक्त कार्य आगामी 3 महीनो में पूरे कर लिए जाएंगे। सुदृढ़ीकरण कार्य से पहले यहां गंदे पानी की पर्याप्त निकासी के लिए नई सीवर लाईने बिछाई गई है। सभी कार्य नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए करवाए जा रहे हैं, इनके पूरे होने से यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। गंदे पानी की निकासी के साथ-साथ बारिश के सीजन में जल भराव भी नहीं होगा। मजबूत सडक़ बनने के कारण यहां से गुजरने वाले सैंकड़ों वाहनो का आवागमन सुगम होगा।
महापौर ने मौके पर मौजूद नागरिकों को विकास कार्य शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि वे कार्य की वे स्वयं भी देखरेख करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। उन्होंने निगम इंजीनियरों को भी निर्देश दिए कि काम में गुणवत्ता रखी जाए, रेगूलर साईट विजिट की जाए तथा निर्माण सामग्री के सैम्पल भरकर उनकी जांच भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य को समय पर पूरा करें।
इस मौके पर राज कुमार तंवर, यशपाल, अमृत लाल जोशी, अमित सिंगला, राजेन्द्र गुप्ता, क्षमता तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
