मां भगवती लाडवा हल्के के सभी लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखें : संदीप गर्ग

0
29

बीड़ मंगौली के देवी मंदिर में वार्षिक हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन
बाबैन (रवि कुमार): बाबैन के गांव बीड़ मंगौली के देवी मंदिर में वार्षिक हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष इस प्रकार से हवन यज्ञ करवाना व भंडारे का आयोजन करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है और ग्रामीणों की ओर से जो यह आयोजन करवाया गया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने मां भगवती से प्रार्थना करते हुए कहा कि मां भगवती ग्रामीणों व हल्के के सभी लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखें और सबके घर में सुख स्मृद्वि का वास हो, लक्ष्मी का वास हो। इस प्रकार की प्रार्थना की। वहीं इससे पूर्व उन्होंने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली व भंडारे का शुभारंभ कर ग्रामीणों के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर राकेश सैनी, कुलदीप शर्मा, सरपंच लज्जा राम, आनंद स्वरूप, आशु, राकेश शर्मा, बलबीर, मुकेश कुमार, रवि कुमार, संजू कुमार, नरेन्द्र कुमार,  कंवरपाल, पाला राम, मोनी, चरण दास, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।