
लाडवा 23 मई (नरेश गर्ग)। लाडवा के दून पब्लिक स्कूल प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कुरुक्षेत्र के जी एम एस एस एस स्कूल के केशव सधान में जिला स्तर पर आधारित ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई को किया गया था। जिसमें जिला के सभी खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल रहे। डा. अनीता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मानसी ने -64 भार में और कक्षा नौवीं की दीक्षा-70में ताइक्वांडो प्रतियोगिता की प्रतिभागी रहते हुए और सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा मानसी ने स्वर्ण पदक तथा दीक्षा ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन के के गर्ग, सुधा गर्ग, विवेक शर्मा तथा मैनेजर ईशान सिंगला ने छात्रा मानसी को आर्शीवाद और भविष्य में इसी तरह बुलंदियों को छूते रहने की असीम शुभकामनाएं दी। सुधांशु गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा सिल्वर पदक प्राप्त कर मानसी व दीक्षा ने अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु दून पब्लिक स्कूल सहित अपने जिला का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुँचने पर विजय छात्रा मानसी व दीक्षा का भव्य स्वागत किया गया तथा उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई। वहीं मौके पर अनीता जिंदल, शिक्षक गण व विजय छात्रा सहित उसके अभिभावक भी मौजूद रहे।
