
बाबैन (रवि कुमार): प्रदेश सरकार जनता के लिए सेवाभाव से कार्य करने वाली सरकार है और जनता के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे है, सरकार के द्वारा पिछले 8 वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर निष्पक्षता से समूचे प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। उपरोक्त शब्द भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त शर्मा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्षम युवक सपने को साकार करने के लिए स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया के साथ-साथ शिक्षा में कौशल को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 10 लाख नौकरियां देने के लिए संकल्प बद्ध है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार सक्षम हरियाणा सक्षम युवा के सपनों को साकार कर रही है जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रतिभा के आधार पर सरकारी नौकरी और निजी संस्थानों में नौकरी और स्वरोजगार के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ गणेश दत्त इलाके के कई गांवों से आए युवकों के युवकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सक्षम हरियाणा अभियान के अंतर्गत 1, 75 लाख और कौशल विकास के अंतर्गत 1 लाख रोजगार के साथ साथ लाखों नौकरियां उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में नौकरी मैरिट के आधार पर दी जा रही है। इस मौके पर जसबीर सिंह, निर्मल सिंह, सिन्द्र कुमार, अमन, आशु पंडित, राहुल व अन्य युवा मौजूद रहे।
