
बाबैन,18 जुलाई(रवि कुमार): प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने किसानों, व्यापारियों, मजदूरों व प्रदेश के अन्य लोगों को अपनी चपेट में लिया था लेकिन सरकार के द्वारा इस आपदा से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए गए। उपरोक्त शब्द भाजपा केंद्र राज्य समन्वयक सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ गणेश दत्त ने गांव बड़तौली में ग्रामीणों को जरूरतमंद लोगों को राशन बाटंने के उपरंात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार बाढ़ पीडितों की हर संभव मदद करेगी डॉ गणेश दत्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पूरे प्रदेश में अनेक जिले बाढ़ भारी नुकसान किया है कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद, लाडवा विधानसभा क्षेत्रों में भी कई गांवों में जान-माल के नुकसान के साथ-साथ पशुओं का भी भारी नुकसान हुआ है यहां तक कि गरीब आदमी को जीवन चलाने के लिए जरूरी सामान व पानी में खराब हो गया है। भाजपा केंद्र राज्य समन्वयक सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ गणेश दत्त ने अनेक गांव का मौके पर जाकर पीडि़त लोगों से संपर्क किया और दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार किसान मजदूर गरीब की हर मौके पर मदद करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा बाढ़ से हुए नुक्सान जैसे मकान को दुरुस्त कराने के लिए, फसलों के नुकसान के लिए, पशुओं के लिए भी पूरा मुआवजा दिया जाएगा जिसके लिए सरकार ने नीति निर्धारण कर लिया है। इस अवसर पर रमेश कुमार सरदार भूपिंदर सिंह राजकुमार सतीश कुमार विनोद कुमार लोग उपस्थित रहे।
