मनुष्य को बूराईयों से दूर रहकर श्री बाला जी की अराधना में समय लगाना चाहिए : राजेश कौशिक

0
11

श्री बालजी मड़ोखरा दरबार में दूसरा महायज्ञ व 47वां विशाल भड़ारे का हुआ आयोजन
बाबैन (रवि कुमार): श्री बालजी मड़ोखरा दरबार में दूसरा महायज्ञ व 47वां विशाल भड़ारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालुगण पहुंचकर भड़ारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कौशिक ने धार्मिक प्रवचनों पे उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुगध किया। श्री बालाजी मंडोखरा धाम के प्रमुख सेवक एवं विश्व हिंदू महासभा जिला कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष गुरु राजेश कौशिक ने बताया कि इस बड़े आयोजन का मुख्य उदे्श्य विश्व शांति एंव लोगों की सुख समृद्धि के लिए पुजा अर्चना करना है जिसमें हरियाण पंजाब, दिल्ली सहित देश एंव विदेशों से भी संगतों ने भाग लिया। गांव मंडोखरा में बालाजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु राजेश कौशिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को बूराईयों से दूर रहकर श्री बाला जी की अराधना में समय लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखने से वह सच्चे मन से हुनमान जी की पूजा करने से भक्तों के सारे सकंट दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी दरबार मडोखरा में हर व्यक्ति के संकट का हरने का काम श्री बालाजी महाराज करते है। उन्होंने कहा कि हमें समाज की भलाई में कार्य करना चाहिए जो हमारे जीवन का सार्थक बनाते है। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति को दुखी नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी के दरबार में जो कोई भक्त सच्चे मन से मनो कामना मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।  इस मौके पर विशाल यज्ञ हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, हिमाचल, पंजाब व अन्य स्थानों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।