
सरपंचों, ग्राम सचिवों, जे.ई., एसडीओ को कार्यां को जल्द पूरा करवाने के दिए निर्देश
बाबैन (रवि कुमार): खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बाबैन में विकास कार्यों को गति देने हेतू जिला परिषद, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मुंजाल की अध्यक्षता में खंड स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बाबैन से सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, ग्राम सचिवों, जे.ई. पंचायती राज, एसडीओ पंचायती राज, बीडीपीओ रूबल ने भाग लिया। इस मीटिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मुंजाल द्वारा खंड बाबैन के ग्राम सचिवों, जे.ई. पंचायती राज, एसडीओ पंचायती राज को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण स्कीम के अन्र्तगत किए जाने वाले कार्यों जैसे पोर्टल पर प्राप्त व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदनों की वैरीफि केशन का कार्य बने हुए व्यक्तिगत शौचालयों की जीओटैग का कार्य, एकल गड्डे वाले शौचालयों को दो गड्डों में परिवर्तित करने का कार्य पहले से ही बने हुए ठोस कचरा प्रबंधन यूनिटों को चालू करने, नए ठोस कचरा प्रबंधन यूनिटों के निर्माण हेतू जगह चयनित करने, ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध 15वें वित्त आयोग की ग्रांट को स्वच्छता के कार्यों हेतू आरक्षित करके उसका उचित उपयोग करने, गांवों में सामुदायिक स्तर पर सोखते गड्डे व खाद गड्डों का निर्माण करने, ओडीएफ प्लस गांवों के प्रस्ताव प्राप्त करने एंव पहले से ही घोषित ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी के गांवों की वैरीफिकेशन का कार्य समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुंजाल ने बताया कि मुख्यालय द्वारा समय-समय पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाती है जिसके लिए स्कीम के अन्र्तगत किए जाने वाले कार्यों के लिए खंडस्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिला परिषद, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुजाल ने खंड बाबैन के सभी सरपंचों से भी आह्वान किया कि वे भी अपने-अपने गांव में ठोस कचरे का उचित प्रबंधन, भू जल स्तरका प्रबंधन व ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध 15वें वित्त आयोग की ग्रांट को स्वच्छता के कार्यों हेतू आरक्षित कर उसका उचित उपयोग करके अपने गांव को स्वच्छ- घोषित करवाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पास करें।
इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुंजाल ने मीटिंग में उपस्थिति को ग्राम दर्शन पोर्टल पर लंबित मांगों का निपटान एंव गांवों में नियुक्त जलकर्मियों के संबधित कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों में बनाए जाने वाले महिला सांस्कृतिक केन्द्र, इनडोर जिम, ई-लाईब्रेरी एंव शमशानघाट की चार दीवारी व शैड के निर्माण के लिए भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी अशोक सैनी, खंड बाबैन की बीडीपीओ रुबल, जिला परिषद कार्यालय से एसबीएम-जी स्कीम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार एंव खंड समन्वयक श्री मोहन लाल सैनी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनी चंद, सुखश्याम, जसबीर पुनिया, नवाब ङ्क्षसह, पवन कश्यप, रामकरण बरगट, संदीप बेरथला, लजाराम उपस्थित रहे।
