
बाबैन (रवि कुमार): संजय गाधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में महात्मा ज्योतिबा फुले की जंयती के मौके पर स्कूल में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सत्यशोधक, शिक्षा की अलख जगाने वाल, समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक व समाजसेसवी लेखक थे। उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने स्त्री शिक्षा पर जोर दिया और देश का पहला स्कूल खोला जो स्त्रीयों के लिए था। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने दलितों के उत्थान और महिला सुधार के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि ज्याोतिबा फुले जाति पर अधारित विभाजन और भेदभाव के सख्त विरोधी थे। वहीं इसके साथ स्कूल में गुरू तेग बहादुर की जंयती मनाई गई।
