
लाडवा, 25 मई(नरेश गर्ग): गांव मथाना में कश्यप समाज की ओर से सृष्टि के सृजक, सप्तऋषियों में प्रमुख महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद वार्ड सात के सदस्य एवं जजपा युवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने शिरकत की
युवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने कश्यप समाज के लोगों को कहा कि हम सभी को महर्षि कश्यप द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया वें शांत स्वभाव के संत थे। वहीं इससे पूर्व उन्होंने कश्यप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम हवन यज्ञ व विशाल भंडारे में भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कश्यप समाज द्वारा आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने कड़ी चावल व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर भूपेन्द्र खानपुर, मोहन एडवोकेट, सीता कश्यप, विक्रम, अमित, सन्नी, प्रदीप, संदीप, किरण, तारा देवी, बबली देवी, रघुबीर, ओमप्रकाश, रणजीत आदि मौजूद थे।
