
करनाल। गांव बीजना में सरपंच अनु शर्मा के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे गुरु नानक अस्पताल के मुख्य डॉ हरदीप सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा डिवाइन इंडिया आईवीएफ की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभजोत कौर तथा सहायक गुरविंदर कौर ,नर्से रूमा रानी तथा उनकी पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही। उन्होंने गांव की महिलाओं का मेडिकल चेकअप करवाया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई। डॉ प्रभजोत कौर ने कहा एक नारी ही सम्पूर्ण समाज को पूर्णता प्रदान करती है नारी ही एक माँ एक बहन जैसे कई किरदारों को निभाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करती है। इसी वाक्यांश का प्रेरणादायक बनकर गुरु नानक हस्पताल व डिवाइन इंडिया आई वी एफ सेंटर गांव -गांव में मेडिकल कैम्प का आयोजन कर रही है। नशा मुक्ति को लेकर डॉ प्रभजोत कौर ने बताया कि आज नशा शारीरिक आर्थिक सामाजिक बर्बादी का कारण है आज समाज में नशा बर्बादी का मुख्य कारण है जो दिन प्रतिदिन समाज को खोखला कर रहा है। डॉ प्रभजोत ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।घर में सफाई पर खास ध्यान दें।
