
इन्द्री(विजय काम्बोज )
मंदिर सुधार सभा की ओर से इन्द्री के माता मनसा देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। मंदिर में सुबह के समय से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाईनें लग गई। इस अवसर पर पुजारी मोहित शर्मा की अगुवाई में पूरे विधि विधान से मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर कंजको का पूजन भी किया गया। मंदिर में आरती करने के बाद मंदिर को माता के दर्शनों के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में शीश नवाकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगी। पुजारी मोहित शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रों का विशेष ही महत्व है। इस दुर्गा अष्टमी के पर्व पर जहां-जहां पर भी माता भगवती के मंदिर हैं वहां पर श्रद्धालुगण जाकर कन्याओं का पूजन करते हैं तथा अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगते हैं।
मंदिर प्रधान आनंद जिंदल ने बताया कि मंदिर सुधार सभी की ओर से हर पर्व को बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। इसमें सभी शहरवासियों का सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ दिनों से मंदिर में मां की पाठ पूजा की जा रही है तथा रोजाना शाम को आरती होती है जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी भाग लेते है। आज कंजक पूजन पर मंदिर में भंड़ारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान पवन सिंगला, सुभाष जिंदल, अजय गोयल, दिनेश जिंदल सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोहंड ओर अलीपुर गांव में काटी गई दो अवैध कालोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजा
