
इन्द्री विजय काम्बोज|| निकटवर्ती गांव मटकमाजरी अड्डे पर स्थित एक पंसारी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रूपयों के नुकसान होने का मामला सामने आया है। फायर ब्रिगेड़ के कर्मचारियों के द्वारा की तुरंत की गई कार्यवाही से शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि फायर बिर्गेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुँचती तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी क्योकि आसपास की दुकानों आग फैलनी की सम्भावना बन गई थी |
इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान मालिक के भाई विक्की मल्होत्रा ने बताया कि दोपहर को अचानक शार्ट सर्किट के कारण दुकान में से धुंआ निकलना शुरू हो गया तथा वहां रखे सामान में आग लग गई। इस बात की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड कार्यालय में दी गई ओर उन्होंने तुरंत ही मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर ना पहुंचती को काफी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है ओर अभी पूरे नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है फिर भी लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड़ अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत ही पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है।लाखो रूपये के नुकसान होने की संभावना है |
