भगवान परशुराम चौक को दिया जाएगा भव्य रूप:-संदीप

0
50

20 लाख की लागत से किया जाएगा चौंक के नवीनीकरण का कार्य, चौक में होंगे पिहोवा के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के दर्शन
पिहोवा || हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कस्बे के भगवान परशुराम चौक को भव्य रूप दिया जाएगा लगभग 20 लाख की लागत से इस चौक का नवीनीकरण कार्य होगा। बुधवार को उन्होंने नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। मंत्रोच्चारण के बीच चौक के नवीनीकरण का काम शुरू किया गया। नगर पालिका की ओर से इस चौक को भव्य रूप दिया जाएगा। इस पर विशाल शंख स्थापित किया जाएगा, जो यहां की पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के दर्शन कर आएगा।

इसके अलावा चौक पर स्थित हाई मास्क लाइट के पोल को यहां से हटाकर कुरुक्षेत्र रोड पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि इसकी लाइट अंबाला रोड कुरुक्षेत्र रोड और मां सरस्वती द्वार तीनों तक पहुंच सके।
उन्होंने कुरुक्षेत्र रोड पर नई हाई मास्क लाइट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री ने बताया कि खेड़ी शहीदां से इस्माइलाबाद, खंजरपुर से झांसा रोड, बाखली से झिंवरहेड़ी, धूलगढ़ से खेड़ी शीशगरां थाना मांगना रोड के निर्माण को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति दी है। इसके अलावा गांव भौर सैयदां से छैलों और मुकीमपुरा से टकोरन तक नई सडक़ों को भी स्वीकृत किया गया है। यह सडक़ें वाया झील से जाने वाले रास्तों पर बनाई जाएंगी। इससे आसपास के दर्जनों गांव टकोरन, मुकीमपुरा, भौर, बीबीपुर कलां, मुर्तजापुर व सुरमी आदि के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा और यह गांव आपस में जुड़ सकेंगे।

बेमौसमी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खीची चिंता की लकीरें