भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम 22 को

0
12

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): पंचायत गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम 22  अप्रैल को गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला में धूम-धाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए सभा के प्रधान रविंद्र शर्मा ने बताया कि  विश्व शांति के लिए यज्ञ और श्री सनातन धर्म कर्मकांडी ब्राह्मण सभा द्वारा 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ व भजन संकीर्तन किया जाएगा उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सिद्धार्थ अस्पताल के संचालक डा. दीपक शर्मा व नम्बरदार बलदेवराज शर्मा यजमान होगें। वहीं ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम मंदिर में हवन, ध्वजारोहण, भजन संकीर्तन व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।