खालसा फतेह मार्च का इन्द्री पहुंचनें पर भव्य स्वागत किया गया

0
32

बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क विजय काम्बोज

इन्द्री|| सिख पंथ एवं रामगढिय़ा मिशन के महान जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी की 300वीं जन्म शताब्दी मनाने को लेकर करनाल में एक महान धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी धार्मिक आयोजन को लेकर खालसा फतेह मार्च निकाला जा रहा है जोकि विभिन्न शहरों व गांवों में से होता हुआ आज इन्द्री पहुंचा। सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित संगत ने बोले सो निहाल का जयघोष किया। इन्द्री पहुंचनें पर श्री गुरूद्वारा सिंह सभा की ओर से खालसा फतेह मार्च का जोरदार स्वागत किया गया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा खालसा फतेह मार्च के आगे चल रहे पांच प्यारों को सिरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शहरवासी श्रद्धालुओं ने श्री पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के आगे शीश नवाकर सब के भले की अरदास की। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह वालिया ने बताया कि आज खालसा फतेह मार्च का इन्द्री पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है।

उन्होंने बताया कि जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी की 300वीं जन्म शताब्दी को लेकर गतका फैडरेशन आफ इंडिय़ा द्वारा शिरोमणि सिख संगत सभा व रामगढिय़ा सभा करनाल के सहयोग से इस फतेह मार्च को शुरू किया गया है। वालिया ने बताया कि जरनैल जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी ने विभिन्न अन्य सहयोगी जत्थों के साथ मिलकर दिल्ली को फतेह किया था। उनकी कुर्बानी व सिख पंथ में किए सहयोग को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन्द्री के बाद यह फतेह मार्च गांव गुढा,रंबा, दरड कुलारी व अन्य जगहों से होता हुआ करनाल पहुंचेगा जहां 7 मई को एक विशाल गुरमत समागम का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रसिद्ध रागी, ढ़ाडी जत्थों व कथावाचकों द्वारा गुरू की महिमा का बखान किया जायेगा। इस अवसर पर फतेह मार्च के साथ चल रही गतका पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया गया तथा ढ़ाडी जत्थें द्वारा गुरूवाणी का गुणगान किया गया। इस मौके पर उपप्रधान सरदार अवतार सिंह च_ा, भाई गुरमुख सिंह, ड़ा.अवतार सिंह, ड़ा. गुरप्रीत सिंह गोल्ड़ी, सरदार इन्द्रप्रताप सिंह, सरदार जितेन्द्र ङ्क्षसह काठपाल, सरदार चरणजीत सिंह काठपाल, सरदार इन्द्रजीत सिंह काठपाल व सरदार बलदेव सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरूष व बच्चें मौजूद रहे। इस अवसर पर चाय पकौडों का प्रशाद वितरित किया गया।