डोडा पोस्त की तस्करी करता एक आरोपी करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध टीम ने किया गिरफ्तार

0
32
आरोपी के कब्जे से दो किलो डोडा पोस्त व एक गाड़ी की गई बरामद
करनाल||  जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए एक आरोपी को गाडी में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  22 जून 2023 को रात के समय उप निरीक्षक ऋषिपाल के नेतृत्व व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा
आरोपी संदीप उर्फ काली पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी मण्डवाल जिला कैथल* को मण्डवाल से गांव खेडी सर्फली में डोडा पोस्त बेचने आने की विश्वसनीय सूचना पर खेडी सर्फली के बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया।  तलाशी लेने पर आरोपी की गाडी में से एक पोलोथीन में से दो किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया व आरोपी की गाडी नम्बर एचआर 10 आर 9333 मार्का एसैन्ट को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई नरेन्द्र कुमार स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछतछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह डोडा पोस्त का नशा करने का आदी है और सस्ते दाम पर डोडा पोस्त खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त डोडा पोस्त को कुछ दिन पहले ही राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित एक जगह से एक व्यक्ति से सोलह सौ रूप्ये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर लाया था और आगे करीब चार हजार रूप्ये प्रति किलोग्राम के हिसाब से नशे के आदी लोगों को सप्लाई करना था। आरोपी को आज पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी जिस व्यक्ति से नशीला पदार्थ खरीदकर लाया था, उसे गिरफ्तार किया जाएगा व मामले का खुलासा किया जाएगा।
May be an image of 5 people and car