
आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम गांजा फूल पत्ती व एक मोटरसाईकिल की गई बरामद
करनाल|| जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा एक आरोपी को गांजा फूल पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उप निरीक्षक सिंह राज एंटी नारकोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु नमस्ते चौक करनाल के पास मौजूद थे। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सुनील चौधरी पुत्र बलबीर सिंह वासी सेक्टर-04 करनाल गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है और इस समय अपनी डिस्कवर मोटरसाईकिल नम्बर एचआर05एडी1644 पर सवार होकर दशहरा ग्राउण्ड सेक्टर-04 में ग्रीन बैल्ट के नजदीक बैठा है। *प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिस देकर आरोपी सुनील चौधरी उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई व आरोपी की मोटरसाईकिल उपरोक्त को भी कब्जा पुलिस में लिया गया।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक दलबीर सिंह इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सैल करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह गांजा फूल पत्ती सस्ते दाम पर खरीदकर महंगे दाम पर बेच मुनाफा कमाने का धंधा करता है। आरोपी ने बताया कि वह कई महिने पहले बाहर हजार रूप्ये प्रति किलोग्राम के भाव से सात किलोग्राम गांजा फूल पत्ती पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। उस गांजे में से अधिकतर गांजा आरोपी ने नशे के आदी लोगों को दो से तीन गुना महंगे दाम पर बेच दिया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में गांजा पत्ती सप्लायर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसको जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।
