505 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित इन्द्री की एक महिला को करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल टीम ने किया गिरफ्तार

0
51
करनाल( काम्बोज ) करनाल की एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा एक महिला को गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एएसआई सिंहराज एंटी नारकोटिक सैल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु बाईपास इन्द्री मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सोनम वासी वार्ड न0.10 गुढ़ा इन्द्री जिला करनाल अपने मकान में गांजा पत्ती बेचने का काम करती है। अगर मकान पर अभी रेड की जाए तो मकान के अंदर से काफी मात्रा में गांजा फूल पत्ती बरामद हो सकती है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा सोनम उपरोक्त के मकान में दबिस दी गई। दौराने तलाशी मकान के अंदर से 505 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। इस संबंध में महिला के खिलाफ थाना इन्द्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक दलबीर सिंह एंटी नारकोटिक करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में महिला द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करती है। उसने गांजा पत्ती को पडोस की रहने वाली एक महिला से पांच हजार रुपये में खरीदा था। जिसके बाद महिला इस गांजा फूल पत्ती को नशे के आदी लोगों को महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहती थी। आरोपी सोनम को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस महिला से आरोपी ने गांजा फूल पत्ती खरीदा था, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।