स्मैक की तस्करी करता एक आरोपी करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध टीम ने किया गिरफ्तार

0
37
आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम 18 मिलीग्राम स्मैक व एक मोटरसाईकिल की गई बरामद
 करनाल (विजय काम्बोज )जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध इंचार्ज के नेतृत्व में कार्य करते हुए स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को स्मैक की तस्करी करते हुए मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 20 अप्रैल को शाम के समय एएसआई नरेन्द्र कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम व नशीले पदार्थों की तलाश हेतु बस अड्डा निसिंग के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि रणजीत सिंह उर्फ जीत पुत्र गुरुमुख सिंह वासी डेरा गांव अमुपुर नजदीक गऊशाला जिला करनाल, नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जो कुछ देर बाद अपने गांव से स्मैक लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर कैथल रोड की तरफ से निसिंग की तरफ जाएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा ड्रैन पुल कैथल-निसिंग रोड पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ समय पश्चात आरोपी अपनी मोटरसाईकिल स्पलेण्डर न0. एचआर05वाई3034 पर सवार होकर आया। जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पोलोथीन में से 8 ग्राम 18 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई व आरोपी की मोटरसाईकिल को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से स्मैक खरीदकर बेचने का काम करता है और खुद भी स्मैक का नशा करने का आदि है। आरोपी ने बताया वह उपरोक्त स्मैक को निसिंग के ही एक व्यक्ति से करीब आठ हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। आरोपी स्मैक को नशे के आदि लोगों को डेढ़ से दो गुना महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था, उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसको जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।