गैंगस्टरों के गुर्गों व पनाहगारों के घरों में करनाल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

0
47

तलाशी में एक आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिंदा रौंद, तीन मैगजीन, दो मोबाइल फोन, एक डोंगल, एक इलेक्ट्रिक कांटा व एक गण्डासी की गई बरामद

करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए करनाल पुलिस द्वारा आज एक बड़ी कार्यवाही की गई है। करनाल पुलिस द्वारा आज दिनांक 14 अप्रैल को विभिन्न गैंगों के अपराधियों के पनाहगारों, गुर्गों या अन्य किसी तरह से अपराधियों की मदद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में इन व्यक्तियों के घरों की गहनता से तलाशी ली गई व घर पर मौजूद मिले आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई और जो व्यक्ति घर पर मौजूद नही मिले उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की गई। इन व्यक्तियों के घरों में अवैध हथियार, कारतूस, नशीले पदार्थ, अवैध कागजात जैसे- फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, संदिग्ध बैंक खाते इत्यादि, संदिग्ध मोबाइल फोन, सिम कार्ड, अन्य संदिग्ध वस्तुओं के मिलने व किन्ही संदिग्ध व्यक्तियों के छुपे होने की संभावना के चलते इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।