डण्डे से चोट मारकर मोबाइल व नगदी छीनने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
5

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डण्डा, एक मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन किया गया बरामद

बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होने 01/02 मई 2023 की रात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्रीन बैल्ट सेक्टर-06 गुरूद्वारे के सामने सुरेन्द्र वासी रोहतक के सिर में डण्डा मारकर उससे उसका मोबाइल फोन, नगदी व उसके कागजात छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा  14 मई 2023 को दो आरोपी 1. मनीष पुत्र जय भगवान वासी कश्यप मोहल्ला सूरजनगर करनाल व 2. सन्नी पुत्र सुरेश वासी कटा बाग करनाल को सेक्टर-04 दशहरा ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया कि वह शराब का नशा करने के आदी हैं। वारदात वाले दिन भी आरोपियों ने शराब का नशा किया हुआ था। शराब का और ज्यादा नशा करने के लिए रूप्यों को इंतजाम करने हेतु आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल, डण्डा व वारदात में छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र वासी गरणावठी जिला रोहतक ने पुलिस सेक्टर-06 में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि  01 मई 2023 को रात के समय साई बाबा मंदिर के पीछे अपने एक दोस्त से मिलने आया हुआ था। जब वह अपने दोस्त से मिलकर वापिस जाते समय ग्रीन बैल्ट सेक्टर-06 गुरूद्वारा के सामने पंहुचा तो उसी समय एक मोटरसाईकिल पर तीन अज्ञात लड़के आए और उससे पूछने लगे की कहा जा रहे हो। उसी समय एक अन्य मोटरसाईकिल पर तीन और अज्ञात लड़के आए और आते ही उसके सर पर कान के उपर डण्डा मारकर उससे उसका मोबाइल फोन, बाईस सौ रूप्ये की नगदी व उसके जरूरी कागजात छीनकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में शिकायतकर्ता के ब्यान पर थाना सेक्टर-32/33 में धारा 379बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।