टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी आईडी पर सिम जारी करने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
31

सिम जारी करने के अपराध में थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 543  23 जून 2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था  
इस मामले में पहले भी एक आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार

करनालll पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए करनाल पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी आईडी पर सिम जारी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  05 मई 2023 को उप निरीक्षक जयपाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी सुनील पुत्र कर्मवीर व बबलू पुत्र बलवीर वासियान गांव पबाना हसनपुर जिला करनाल को करनाल से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले 01 सितम्बर 2022 को आरोपी प्रवेश कुमार पुत्र सुनील कुमार वासी गांव जनेसरो जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी के कब्जे से 57 वोडाफोन सिम बरामद किए गए थे। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्षयों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर वोडाफोन आईडिया कम्पनी के सिम बेचने का काम करते थे। सिम बेचने के लिए कंपनी द्वारा आरोपियों को प्रति सिम एक निश्चित कमीशन दिया जाता था और एक टारगेट भी दिया जाता था। कंपनी का टारगेट पूरा करने व जल्दी से जल्दी ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनने के चक्कर में फर्जी आईडी पर सिम जारी करते थे। आरोपी एक व्यक्ति की आईडी पर अलग-अलग लोगों के फोटो लगाकर कई-कई सिम जारी कर देते थे और उनसे मन मर्जी के मुताबिक रूप्ये लेते थे। आरोपियों ने वर्ष 2019, 2020 व 2021 के दौरान फर्जी आईडी पर काफी मात्रा में सिम जारी किए थे।

इस वारदात के संबंध में वोडाफोन आईडिया के नोडल अधिकारी के ब्यान पर आरोपियों द्वारा लोगों की आईडी पर अन्य लोगों की फोटो लगाकर काफी मात्रा में सिम जारी करने के अपराध में थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 543  23 जून 2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन व जारी की गई फर्जी सिम आदि को बरामद किया जाएगा।