घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
36
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल|| जिला पुलिस करनाल के थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी मॉडल टाउन की टीम द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को दिन के समय घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  8 मई 2023 को एएसआई सुभाष कुमार पुलिस चौकी मॉडल टाउन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गौरव पुत्र आजाद वासी बड़ी वाल्मीकि बस्ती मॉडल टाउन करनाल व रवि पुत्र सतपाल वाशी सेक्टर 16 करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि वह नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए चोरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। *जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है।

इस वारदात के संबंध में  22 मई 2022 को शिकायतकर्ता चंदन कुमार चौधरी पुत्र सुरेंद्र चौधरी वासी सैनी कॉलोनी मॉडल टाउन करनाल ने मॉडल टाउन चौकी में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह घरों में पेंट करने का काम करता है और  21 मई को भी वह अपने काम पर गया था। दोपहर के समय जब वह अपने घर पर आया तो उसको अपने दरवाजे की कुंडली टूटी हुई मिली और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जिसमें से कोई अज्ञात आरोपी उसका सिलेंडर व कपड़े चोरी करके मौके से फरार हो गए। इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात आरोपियों का लाभ थाना सिविल लाइन में धारा 454, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।