
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज
करनाल|| जिला पुलिस करनाल के थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी मॉडल टाउन की टीम द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को दिन के समय घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 8 मई 2023 को एएसआई सुभाष कुमार पुलिस चौकी मॉडल टाउन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गौरव पुत्र आजाद वासी बड़ी वाल्मीकि बस्ती मॉडल टाउन करनाल व रवि पुत्र सतपाल वाशी सेक्टर 16 करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि वह नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए चोरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। *जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है।

