
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना कुंजपुरा की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कल दिनांक 7 मई 2023 को शिकायतकर्ता धर्मेंद्र वासी कुरुक्षेत्र ने थाना कुंजपुरा में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि गांव कुंजपुरा में उसकी पुश्तैनी जमीन है और उसने अपनी पुश्तैनी जमीन के साथ लगती कुछ जमीन मोल भी खरीद रखी है। कल दिनांक 7 मई को कुंजपुरा के रहने वाले देवेंद्र, देवेंद्र का लड़का राजवीर व रघुविंदर लाठी डंडा लेकर ट्रैक्टर के साथ शिकायतकर्ता के खेत में पहुंच गए और उसके खेत की डोल काट दी और उसका पुश्तैनी खेत बहा दिया। जब शिकायतकर्ता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसको मारने की कोशिश की और उसके उपर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुलाई और डायल 112 की टीम आरोपी देवेंद्र सिंह वासी कुंजपुरा व उसके ट्रैक्टर को अपने साथ थाने में लेकर आ गई। इस दौरान देवेंद्र सिंह के लड़के राजबीर व रघुविंदर मौका से फरार होने में कामयाब हो गए। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 158 दिनांक 5 मई 2023 धारा 447, 511, 506, 451, 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।
जब इस संबंध में थाना कुंजपुरा से एएसआई कुलदीप सिंह आरोपी से पूछताछ कर रहे थे, तो उसी समय आरोपी देवेंद्र के दोनों लड़के राजबीरर व रघुविंदर नशे की हालत में थाने में आ गए और आते ही ऊंची ऊंची आवाज में गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि मेरे बाप को थाने में किसने बुलाया है। किस में इतनी हिम्मत हो गई है। जब दोनों को समझाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने एकदम तैस में आकर पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान थाने में मौजूद पीएसआई सुमित कुमार व होमगार्ड राममेहर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज की व मारपीट की और इस दौरान आरोपियों ने उनकी वर्दी व कपड़े भी फाड़ दिए। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 159 दिनांक 7 मई 2023 धारा 332, 353, 186, 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राजबीर के खिलाफ वर्ष 1998 में एक मामला लड़ाई झगड़ा व एक मामला चोरी का दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी रघुविंदर के खिलाफ वर्ष 2011 में एक मामला धोखाधड़ी करने का दर्ज है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
