मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
24
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाईकिल की गई बरामद
 करनाल|| जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मोटरसाईकिल बरामद की गई है।  23 जून 2023 को उप निरीक्षक रोहताश के नेतृत्व में कार्य करते हुए एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम द्वारा आरोपी लखन पुत्र भीम सिंह वासी वार्ड न0.14 दिल्ली चुंगी घरौंडा जिला करनाल व रिंकु उर्फ काला पुत्र ओमप्रकाश वासी किला कालोनी घरौंडा जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर आवर्धन नहर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा आरोपियों ने वर्ष 2021 में थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से एक मोटरसाईकिल, वर्ष 2023 में थाना सिविल लाईन व थाना घरौंडा के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की दो-दो वारदातों को अंजाम दिया गया था। *आरोपियों के कब्जे से पांचों मामलों में चोरीशुदा पांच मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर पार्को के पास खडी मोटरसाईकिलो को निशाना बनाते हैं और रैकी कर चोरी करके मौका से फरार हो जाते हैं। जांच मेें यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी नशा पूर्ति व अय्यासी करने के लिए रूप्ये कमाने हेतु मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी लखन के खिलाफ पहले चोरी के तीन मामले व आरोपी रिंकू के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी के चार व आबकारी अधिनियम के करीब 6 मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।