मामूली बात पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
25
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू किया गया बरामद
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना रामनगर की टीम द्वारा  28 अप्रैल 2023 को शिव कलोनी गली नम्बर-01 में कुछ लडकों द्वारा साहिल व दीनानाथ वासियान शिव कलोनी के उपर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  30 अप्रैल 2023 को एएसआई पवन कुमार थाना रामनगर की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी अमन उर्फ मोनू पुत्र चन्नी व विशाल पुत्र शिनू वासियान मद्रासी मोहल्ला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर कैथल रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि वारदात वाले दिन वारदात से पहले पीड़ित साहिल व दीनानाथ स्कूल जाते समय आपस में बाते करते जा रहे थे और आपस में हसी मजाक करते हुए आपस में ही गाली गलौंच कर रहे थे। वंही पास में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का एक साथी रोहित उर्फ काच्चू खड़ा था। जिसको लगा कि वह दोनों उसको गाली दे रहे हैं। जिसके बाद उसने इन दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों व अपने अन्य साथियों को बुला लिया और स्कूल से आते समय आरोपियों ने साहिल, दीनानाथ व उनके एक साथी अरमान को घेर लिया व उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से साहिल व दीनानाथ पर वार कर दिए और मौाका से फरार हो गए।
इस वारदात के संबंध में पीड़ित साहिल के भाई शिकायतकर्ता शिवम पुत्र राजेश कुमार वासी गली न0.1 शिव कालोनी करनाल ने ब्यान दिया कि वारदात वाले दिन वह, उसका चाचा, पिता व उसका भाई साहिल गली न0. में स्थित अपनी बैकरी की फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दिन के समय करीब एक बजे एशियन स्कूल का लडका उनके पास आया और बोला कि तुम्हारे चाचा के लडके अरमान को कोई मार रहा है। जब उन्होने वंहा पर जाकर देखा तो आरोपी रोहित उर्फ काच्चू, अमन उर्फ मोनू, विशाल व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित साहिल, दीनानाथ व अरमान के साथ मारपीट कर रहे थे और देखते ही देखते आरोपियों ने साहिल और दीनानाथ पर चाकूओं से हमला कर दिया और उन्हें घायल करके मौके से फरार हो गए। घायलों को ईलाज के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना रामनगर में 323, 324,307, 34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।