
आरोपी के कब्जे से वारदात इस्तेमाल स्वराज ट्रैक्टर किया गया बरामद
विजय काम्बोज
करनाल|| जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा थाना सेक्टर-32/33 करनाल के एरिया से एक ट्राली चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कल दिनांक 03 मई 2023 को एएसआई सतीश कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी मुकरम पुत्र मूसा वासी बड़ी नवा जिला शामली उत्तर प्रदेश को विश्वसनीय सूचना पर करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने किसी काम से ट्रैक्टर लेकर करनाल में आया हुआ था। आरोपी के कब्जे से ट्राली चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर मार्का स्वराज बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने पूर्व गिरफ्तार अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पैसों के लालच व अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने योजना बनाई थी कि आरोपियों में से एक आरोपी कहेगा कि यह ट्राली मेरी है और किसी जगह पर छोडनी है ताकि देखने वालों को लगे की कोई व्यक्ति अपनी ही ट्राली लेकर के जा रहा है।
इस मामले में पहले 28 मार्च 2023 को तीन आरेापियों 1. शाहरूफ पुत्र इरफान वासी बडी नवा जिला शामली उत्तर प्रदेश 2. मुर्सलीन पुत्र मुसा वासी गांव बडी पुरानी जिला शामली उत्तर प्रदेश व 3. अशरफ पुत्र शेर मोहम्मद वासी मसावी जिला शामली उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था और आरोपियों के कब्जे से वारदात करने से पहले रैकी करने के लिए प्रयुक्त एक छोटा टैम्पू व चोरीशुदा ट्राली बरामद की गई थी। आरोपियों द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता अजय पुत्र रोशनलाल वासी रसूलपुर खुर्द जिला करनाल की नूर महल चौक करनाल के पास उसकी बिल्डिंग मैटेरियल उसकी ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा नम्बर 18 दिनांक 13 जनवरी 2023 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करकेे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
