
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना बुटाना की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने लिए रूप्यों की जरूरत का पूरा करने के लिए स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की थी।16 मई 2023 को उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह थाना बुटाना की अध्यक्षता में टीम द्वारा *आरोपी विशाल उर्फ साहिल पुत्र माई चन्द वासी बुटाना जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना बुटाना के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी शिकायतकर्ता का ही जानकार है और काफी समय से एक दूसरे के घर पर आना जाना था। जिसके कारण आरोपी को शिकायतकर्ता के परिवार के बारे में सारी जानकारी थी। आरोपी को रूप्यों की जरूरत थी। इसलिए आरोपी ने शिकायतकर्ता के बच्चे को अपहरण करके शिकायतकर्ता से रूप्ये मांगने की योजना बनाई थी। लेकिन स्कूल प्रशासन की सूझबूझ से आरोपी अपने प्लान में कामयाब नही हो सका और कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच गई।
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता कृष्ण वासी रायपुर रोड़ान जिला करनाल पुलिस चौकी निलोखेडी में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका लड़का कर्ण गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ता है। 8 मई 2023 को जब उसका लड़का स्कूल में अपनी कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहा था तो उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आया और स्कूल में मौजूद मैडम से उस बच्चे को अपने साथ ले जाने बारे बोला। बोला कि मैं बच्चे का रिस्तेदार हूं। इसके माता पिता ने बच्चे को घर पर बुलाने के लिए मुझे भेजा है। जिस पर मैडम को संदेह हुआ तो मैडम ने उसके माता पिता से बात करने की बात कही। अपने आप को फसता देख आरोपी मौका से फरार हो गया। इस संबंध में थाना बुटाना में धारा 365, 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
