भगवान शिव के मंदिर से तांबे का सर्प चोरी करने वाला आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
38
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तांबा सर्प किया गया बरामद
 करनाल|| जिला पुलिस करनाल की बस अड्डा पुलिस चौकी की टीम द्वारा दिनांक 03 मई 2023 को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा भगवान शिव मंदिर में से शिव लिंग के उपर लगे तांबा धातु के सर्प को चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कल दिनांक 04 मई 2023 को उप निरीक्षक राममेहर पुलिस चौकी बस अड्डा की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी पुनित कुमार पुत्र बसंत कुमार वासी मकान नम्बर 583 जुण्डला गेट करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए उसने रूप्यों का इंतजाम करने के लिए उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तांबा सर्प बरामद कर लिया गया है।
इस वारदात के संबंध में कल दिनांक 04 मई को शिकायतकर्ता श्रवण कुमार वासी प्रेम नगर करनाल ने पुलिस चौकी बस अड्डा में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि मुर्ति श्री दुर्गा भवानी मंदिर बस स्टैण्ड करनाल में वह बतौर मैनेजर कार्य करता है। दिनांक 03 मई को शिव मंदिर में शिव परिवार के शिव लिंग पर लगा तांबा का सर्प उसे नही मिला। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना शहर में धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।