
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक्टिवा व एक गैस सिलेण्डर किया गया बरामद
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (सीआईए टू) की टीम द्वारा एक्टिवा व एक गैस सिलेण्डर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 15 मई 2023 को मुख्य सिपाही नरेश कुमार स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी रामकुमार पुत्र पन्नालाल वासी गांव दनियालपुर जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गांव टीकरी कैलाश के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशेडी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी ने नशा पूर्ति के लिए रूप्यों को इंतजाम करने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने पहले कई दिन शिकायतकर्ता के घर पर पेंट करने का काम किया। जब आरोपी को शिकायतकर्ता के घर में जानकारी हो गई तो आरोपी एक दिन मकान मालिक की गैर माजूदगी में उसके घर से उसकी एक्टिवा व एक गैस सिलेण्डर चोरी करके मौका से फरार हो गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक्टिवा व एक गैस सिलेण्डर बरामद किया गया है।
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता भगवान वासी गली न0.3 ब्रहमनगर करनाल ने सदर बाजार पुलिस चौकी में एक दरखास्त दी। जिसमें उसने बताया कि उसके घर पर पेंट का काम चला हुआ है। रामकुमार उपरोक्त भी उसके घर पर पेंट का काम कर रहा था। 11 मई 2023 को दोपहर के समय जब शिकायतकर्ता घर पर मौजूद नही था, तो उसी समय आरोपी रामकुमार मौका पाकर उसकी एक्टिवा व एक गैस सिलेण्डर लेकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में थाना शहर में मुकदमा नम्बर 376 दिनांक 12 मई 2023 धारा 379 भा.द.स. दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
