ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को देने वाली गैंग का फरार पांचवा आरोपी भी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
27

आरोपी के कब्जे से 5.5 किलोग्राम तांबा क्वाइल की गई बरामद
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक गैंग के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई राजीव कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा पांचवे आरोपी सुलतान उर्फ निर्जा उर्फ साहिल पुत्र सहजादीन उर्फ सहजाद वासी गावं मोरी जिला यमुनानगर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही करनाल पुलिस के दबाव के कारण थाना इन्द्री के ट्रांसफार्मर चोरी के एक मामले में माननीय न्यायालय करनाल में आत्म समर्पण कर दिया था। जिसके बाद से आरोपी जेल में बंद चल रहा था। आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से 5.5 किलोग्राम तांबा क्वाइल बरामद किए गए है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।