
आरोपी के कब्जे से तीन हजार रूप्ये की नगदी की गई बरामद
करनाल, पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा नगला चौक रिलायंस पेट्रोल पंप मेरठ रोड पर हरिसंस एनर्जी सेवर फैक्ट्री में से लाखों रुपए के तांबे की डकैती करने के मामले में नौवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 30 जून 2023 को एएसआई प्रवीण कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र तुलन वासी टांडा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार चिपयाना बुर्जग जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश को विश्वसनीय सूचना पर सैक्टर-12 पार्किंग करनाल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पहले आठ आरोपी कमल हसन, मुकेश, जसबीर, निसार, राजबीर, अलीमुद्दीन, मुस्तफा व इलवेहसन को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने रिमाण्ड आरोपी के कब्जे से तीन हजार रूप्ये की नगदी बरामद की गई। आरोपी ओमप्रकाश भी गैंग के अन्य आरोपियों के साथ लूट करने में शामिल रहा था।
इस वारदात के संबंध में जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता विकास अरोड़ा वासी सेक्टर 5 करनाल ने बताया कि नगला चौक रिलायंस पैट्रोल पंप मेरठ रोड पर उसकी हारीसंस एनर्जी सेवर के नाम से फैक्ट्री करीब 14 से 15 हथियारबंद अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी फैक्ट्री के कर्मचारियों को बंधक बनाकर फैक्ट्री में से करीब 2 से 3 टन तांबा लूट कर ले गए थे। जिसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए थी। इस वारदात के संबंध में थाना मधुबन में धारा 395, 397, 342 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
