
आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीना गया सोने का लॉकेट किया गया बरामद
करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की पुलिस चौकी सेक्टर-4 की टीम द्वारा लेबर का काम करने वाले लोगों से छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 10 मई 2023 को उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस चौकी सेक्टर-04 की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी 1. रिंकु उर्फ ककला वासी अशोक नगर करनाल 2. प्रवीण उर्फ दीपक वासी अशोक नगर करनाल 3. प्रवीन कुमार वासी इन्द्रा कालोनी करनाल व आरोपी 4. राहुल कुमार उर्फ नेटा वासी बिहार हाल किराएदार अशोक नगर करनाल को 11 मई 2023 को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी शराब का नशा करने के आदी हैं। आरोपियों ने नशे की हालत में और ज्यादा नशा करने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी प्रवीण उर्फ दीपक एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट करके छीना झपटी करने के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीना गया सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रुपेश महतो वासी बिहार हाल नई अनाज मण्डी घरौंडा ने 9 मई 2023 को पुलिस चौकी सेक्टर-04 मेें एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह लेबर का काम करता है। दिनांक 9 मई को बिहार से उसके गांव के चार व्यक्ति लेबर का काम करने के लिए करनाल आए थे। शिकायतकर्ता उन लोगों को लेने के लिए मेरठ चौक करनाल पर आया था। जब वह उन लोगों को एक ऑटो में बिठाकर व खुद मोटरसाईकिल लेकर घरौंडा की तरफ जाने लगे तो हैरिटेज की तरफ से होते हुए पुलिया सेक्टर-04 के पास चार यूवक बैठे थे। जिन्होने बीड़ी मांगने के बहाने उनकी मोटरसाईकिल रुकवाई और उनके गले से एक सोने का लॉकेट व एक हजार रूप्ये की नगदी लेकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मुकदमा नम्बर 370 दिनांक 9 मई 2023 धारा 34, 379ए आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। चारों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर छीनी गई नगदी को बरामद किया जाएगा।
