
चोरीशुदा जेवरात किए गए बरामद,
करनाल, जिला पुलिस करनाल के थाना शहर की टीम द्वारा एक वर्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ज्वेलर्स की दुकान से करीब 70-80 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। कल दिनांक 27 जून 2023 को सब इंस्पेक्टर दयानंद थाना शहर की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी नितिन वर्मा पुत्र सतवीर वासी गांव मलाना जिला सोनीपत को शक्तिनगर करनाल से एक किराए के मकान में से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने मौज मस्ती करने व अपने शौक पूरा करने के लिए दुकान से सोने के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने जेवरात चोरी करने के बाद इन जेवरात को मुथूट फाइनेंस में एक लाख तीस हजार रुपए में गिरवी रख दिया था और पैसे मौज मस्ती करने व शौक पूरा करने में खर्च कर दिए। जिसके बाद टीम द्वारा गिरवी रखे गए सोने के जेवरात बरामद किए गए।
इस संबंध शिकायतकर्ता तरुण बंसल ने थाना शहर में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि सर्राफा बाजार में ओमप्रकाश सर्राफा एंड संस लिमिटेड के नाम से ज्वेलरी के शोरूम पर नितिन उपरोक्त पिछले करीब 6 महीने महीने से काम कर रहा था। जोकि आरोपी उसकी दुकान से करीब 70-80 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करके ले गया और यह वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
