
आरोपियों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरीशुदा बत्तीस मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा की गई बरामद
करनाल(विजय काम्बोज ) जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में कार्य करते हुए टीम द्वारा एक बार फिर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस बार टीम द्वारा गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बत्तीस मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा बरामद की गई है।
एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरों पर शिकंजा कसते हुए कल दिनांक 25 मार्च 2023 को तीन आरोपी अर्जुन वासी रणजीत नगर शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र जोगिंदर वासी श्याम नगर करनाल व रुलदा वासी गांव तिगरी थाना शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र* को क्रमशः बसंत विहार, मंगलपुर व पार्श्वनाथ के एरिया से चोरी की एक-एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।


करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने वाहन को किसी भी जगह खड़ा करते समय उसके लाॅक को अच्छी तरह चेक कर लें। जिस वाहन का लॉक पुराना हो चुका है, उसमें अच्छी क्वालिटी का लाॅक लगवा लें। अपने दोपहिया वाहन में व्हील लाॅक लगवा कर रखें और हमेशा अधिकृत पार्किंग में या सुरक्षित जगह पर ही अपना वाहन खड़ा करें। वाहन चोरी होने की स्थिति में जल्द से जल्द जिला पुलिस को सूचित करें ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
