करनाल-पिस्तौल के बल पर शराब ठेके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
45

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक गाडी व सत्रह सौ रूप्ये की नगदी की गई बरामद

करनाल(विजय काम्बोज ) जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम ने  27 फरवरी  की रात को तरावडी जीटी रोड पर स्थित एक शराब के ठेके से पिस्तौल के बल पर पचास हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उप निरीक्षक नरेश कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनांक 06 मार्च को आरोपी  अनुज  वासी नरेला रोड बवाना दिल्ली व  दीपक तोमर  वासी गन्नौर जिला सोनीपत को विश्वसनीय सूचना पर नमस्ते चौक करनाल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक अवैध पिस्तौल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक रिट्ज गाडी व सत्रह सौ रुपये की नगदी बरामद की गई है।उक्त वारदात के संबंध में  28 फरवरी को थाना तरावडी में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता प्रदीप पुत्र रमेश शर्मा वासी गांव फफडाना जिला करनाल ने बताया कि वह तरावड़ी के पास जीटी रोड पर एक शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है।  27 फरवरी  को रात के समय शराब ठेके पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसके उपर पिस्तौल तानकर पचास हजार रुपये लूट कर ले गया। इस संबंध में प्रदीप उपरोक्त के ब्यान पर थाना तरावड़ी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 बी भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

सरकारी नौकरी का झांसा दे 1.50 करोड़ रूपए हड़पे

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी वारदात वाले दिन मनाली घूमने के लिए जा रहे थे और रास्ते में आरोपियों ने शराब का नशा भी किया हुआ था। आरोपी उक्त ठेके पर और शराब लेने के लिए रुके थे। उसी समय आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर उपरोक्त ठेके से पचास हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौका से फरार हो गए। आरोपियों ने लूट की रकम को घूमने फिरने व खाने पीने में खर्च दिया था। आरोपी कल  06 मार्च  को मनाली से घूम-फिरकर वापिस आ रहे थे। उसी समय पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अनुज के खिलाफ पहले एक मामला अपहरण करने का सोनीपत में दर्ज हैं और आरोपी दीपक के खिलाफ एक मामला शस्त्र अधिनियिम व एक मामला हत्या का प्रयास करने का गन्नौर जिला सोनीपत में दर्ज हैं। आरोपी इन मामलों में गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।